ललितपुर, मार्च 13 -- ललितपुर। होली और रमजान के मौके पर सक्रिय घटिया खाद्य सामग्री विक्रेताओं के खिलाफ खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कमर कस ली है। पिछले कई दिनों से विभागीय टीम जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी करके घटिया खाद्य सामग्रियों का नमूना भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज रही है। रिपोर्ट आने के बाद संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई होगी। होली और रमजान के मौके पर घटिया खाद्य सामग्री बेचने वालों ने बाजारों को गुणवत्ताविहीन खाद्य सामग्री से पाट दिया है। चमकीली पैकिंग में बंद इस तरह की सामग्री ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। इसके इस्तेमाल से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ने की आशंका बलवती है। इसको ध्यान में रखकर शासन और प्रशासन ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम को छापेमारी करके कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य विनोद कुमार ...