गिरडीह, जुलाई 13 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। ग्रीन राशन कार्ड उपभोक्ताओं ने घटिया क्वालिटि के राशन वितरण का विरोध किया है, और कई लोगों ने घटिया राशन लेने से साफ इंकार कर दिया है। यह मामला चितमाडीह पंचायत नवाहार से जुड़ा हुआ है। ग्राम पंचायत चितमाडीह के ग्रीन राशन कार्ड उपभोक्ता प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि वे रविवार की सुबह को राशन का उठाव करने नावाहार के डीलर रामेश्वर मरांडी के यहां गए हुए थे। डीलर द्वारा उन्हें चुहा , कबुतर के बीट कबुतर पंख एंव कंकड़, मिट्टी य़ुक्त चावल दिया गया। चावल की क्वालिटि को देख कर लाभुक भड़क गए औऱ राशन लेने से इंकार कर दिया। लाभुक बिना राशन लिए बेरंग घऱ वााापस लौट गये। प्रदीप वर्मा ने कहा कि डीलर द्वारा ग्रीन राशन कार्डधारकों के बीच घटिया क्वलीटि का चावल बांटा जा रहा था । घटिया चावल आम अवााम की बातें तो दुर की है। ज...