नई दिल्ली, फरवरी 14 -- दुनिया में तरह-तरह के इंसान होते हैं। कुछ अच्छे तो कुछ इतने घटिया कि कोई उनके आसपास भी रहने की ना सोचे। दरअसल यह सारा मामला किसी व्यक्ति की सोच, नजरिए और उसके व्यवहार का है। ये सभी चीजें ही मिलकर तय करती हैं कि कोई इंसान कितना अच्छा है तो कितना बुरा। हालांकि पहली नजर में यह सब पता लगाना बहुत मुश्किल होता है इसलिए कई बार कुछ अच्छे लोग भी इन घटिया लोगों के चक्कर में पड़कर अपना नुकसान करा लेते हैं। इनकी संगत में रहने वाले व्यक्ति के जीवन से सुख-चैन सब गायब हो जाता है। कई बार ये घटिया लोग अपनी नेगेटिव सोच को बाकी लोगों पर इस कद्र थोप देते हैं कि सामने वाला चाहकर भी जीवन में आगे नहीं बढ़ पाता। ऐसे में समय से इन लोगों की पहचान करना बहुत जरूरी हो जाता है। आज हम इन घटिया लोगों की ही कुछ आदतों का जिक्र कर रहे हैं, जो आपकी ऐस...