हरदोई, दिसम्बर 22 -- सांडी। कस्बे में डूडा की ओर से कराई जा रही इंटरलॉक सड़क और नाली निर्माण को लेकर नागरिकों में रोष व्याप्त है। लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अनीश, रामजी, गुड्डू सहित अन्य लोगों का कहना है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। लोगों ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बताया गया कि बीते कई दिनों से मोहल्ला सरायमुल्लागंज में अनीस के मकान से शमशाद के मकान तक नाली सहित इंटरलॉक सड़क तथा अब्दुल रहमान के घर से बब्बू के मकान तक नाली का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय नागरिकों ने ...