बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- घटिया अनाज देने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा डीलर के खिलाफ कार्रवाई के लिए की शिकायत गोगी पर मोहल्ला के लोगों ने प्रखंड खाद्य आपूर्ति कार्यालय के पास किया प्रदर्शन जांच का आश्वासन मिलने पर लौटे वापस फोटो : हरनौत अनाज : हरनौत प्रखंड खाद्य आपूर्ति कार्यालय के पास शनिवार को प्रदर्शन करते गोगी पर के लोग। हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत वार्ड नंबर चार गोगी पर में जनवितरण प्रणाली के डीलर ने ग्रामीणों को घटिया राशन दिया। इससे वे उग्र हो गए। गुस्साएं लोगों ने शनिवार को प्रखंड खाद्य आपूर्ति भवन पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने डीलर पर दबंगई का भी आरोप लगाया। जांच का आश्वासन मिलने पर वे वापस लौटे। गोगी पर के दर्जनों लोगों ने प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रिया आनंद को लिखित आवेदन देकर डीलर राजेंद्र साह...