रामपुर, जून 5 -- जिले में आबादी वाले क्षेत्रों में तेंदुओं के लगातार दिखाई देने से दहशत बनी हुई है। बीते चार साल में वन विभाग ने नौ तेंदुओं को पकड़कर जंगल में छोड़ा है। जबकि दो तेंदुओं की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। जिले में आबादी वाले क्षेत्रों में तेंदुओं की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। शहर की सीमा तक पहुंच चुके तेंदुओं के कारण लोगों में दहशत है। तेंदुओं से न सिर्फ खेत में काम करने वाले किसानों को हमले का डर सताता है बल्कि घरों के बाहर बंधे जानवरों को भी शिकार बनने का भय सताता है। बीते चार साल में तेंदुए दर्जनों जानवरो को अपना शिकार बना चुके हैं। साथ ही सड़क हादसों में अब तक दो तेंदुओं की जान भी जा चुकी है। वहीं इस दौरान वन विभाग ने स्वार क्षेत्र के खेड़ा पार्सल, आरसल पार्सल, नन्हे का मझरा, पैगम्बपुर, रहमतगंज, जौहर यूनिवर्सिटी, करीमपुर गांव म...