समस्तीपुर, जुलाई 26 -- सरायरंजन। घटहो थाना क्षेत्र के मुसापुर गांव के ककराहा पुल के निकट बांध पर तीन मोबाइल चोर को एक साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वहीं सभी चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। चोर की पहचान घटहो थाने के मनिकपुर गांव निवासी कार्तिक सहनी, राहुल सहनी एवं कमलजीत सहनी के रूप में की गई। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया की शुक्रवार की शाम में मुसापुर पंचायत के लगमा गांव निवासी सुकेश कुमार यादव से मोबाइल छीन कर ये सभी भाग रहे थे। हल्ला करने पर स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा। वहीं पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया की इस बांध पर आये दिन किसी न किसी का मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया जाता है। इसके वाबजूद भी इस बांध पर पुलिस की गश्ती सही से नहीं की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...