जामताड़ा, दिसम्बर 14 -- घटवाल-घटवार आदिवासी महासभा की बैठक में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर खतियान जलाकर विरोध करने का लिया गया निर्णय जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिले में घटवाल-घटवार आदिवासी महासभा की एक बैठक रविवार को दुमका रोड स्थित पाटोदिया धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष दुबराज प्रसाद राय एवं संचालन मीडिया प्रभारी महावीर राय ने किया। इस बैठक में संथाल परगना कोर कमेटी के कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। बैठक का मुख्य मुद्दा घटवाल खतियानधारी समाज को पिछले कई वर्षों से जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जाने का रहा। जिससे हो रहे नुकसान को लेकर महासभा ने यह भी निर्णय लिया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर घटवाल खतियानधारी समाज के लोग प्रतीकात्मक रूप से अपना-अपना खतियान जलाकर सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराएंगे।...