जामताड़ा, दिसम्बर 30 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के चंद्रपुर गांव में सोमवार को घटवाल आदिवासी महासभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नारायणपुर प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया। कार्यक्रम में महासभा के जिला अध्यक्ष दुबराज राय, मीडिया प्रभारी महाबीर राय, जिला कोषाध्यक्ष मधुसूदन राय, भवानी राय तथा करमाटांड़ प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ राय मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक के दौरान संगठन विस्तार और मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद सर्वसम्मति से जागेश्वर सिंह को प्रखंड अध्यक्ष, सुखदेव राय को सचिव एवं मनीष कुमार राय को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं छोटेलाल राय, चिंटू राय, सुरेश राय, समरेश सिंह, मनोज राय एवं करण सिंह को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा बाबूलाल सिंह, तारापद राय, नुनुलाल राय एवं झगरू राय को महामंत्री, पवन कुमार राय को...