कोडरमा, अगस्त 9 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला के इंदरवा पंचायत अंतर्गत चितरपुर में घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा कोडरमा की ओर से विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा, वीर दुर्गा सिंह घटवार और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार, प्रदेश मीडिया प्रभारी नारायण राय, प्रदेश प्रभारी सीताराम राय, प्रदेश महिला नेत्री सह जिला उपाध्यक्ष एवं इंदरवा पंचायत मुखिया उमा देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमा देवी और संचालन जिला उपसचिव विनोद सिंह ने किया। इस मौके पर संगठन को मजबूत बनाने, परंपराओं को आगे बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ घटवार-घटवाल को आदिवासी सूची में शामिल करने ...