कोडरमा, सितम्बर 3 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के भोंडो पंचायत के ग्राम बाराडीह खेल मैदान में घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा द्वारा करमा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बरही विधायक मनोज कुमार, विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, जिप सदस्य नीतू यादव आदि शामिल हुए। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा सिंह घटवार ने किया। इस मौके पर लोगों द्वारा मांदर की थाप पर आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों द्वारा लाये गये करम की डाली को कार्यक्रम स्थल पर स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम स्थल पर मे...