कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत बंगाखलार के पडरिया गांव में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की जिला समिति की एक बैठक हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना, जनाधार का विस्तार करना और झारखंड सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की रणनीति तय करना था। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे उपस्थित थे। बैठक के दौरान घटवार आदिवासी महासभा के जिलाध्यक्ष रीतलाल सिंह घटवार ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा जनता की पार्टी है, जिसका लक्ष्य हर गरीब, किसान, मजदूर और वंचित वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने दावा किया कि घाटशिला उपचुनाव में झाम...