कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- सिराथू ब्लॉक के घटमापुर पेयजल टंकी से आपूर्ति ठप हो गई है। कारण तीन दिन पूर्व पंप हाउस की मोटर का जलना है। दर्जनों गांवों की 50 हजार की आबादी इससे प्रभावित है। बावजूद फौरन मोटर नहीं बनवाया जा सका। पीने के पानी के लिए लोग अब निजी नलकूप व दूसरे के सबमर्सिबल से पानी ढोने को मजबूर हैं। भीषण गर्मी में गांव में लगे हैंडपंपों की धार कमजोर पड़ गई है। ऐसे में आबादी के लिए जितना पानी चाहिए उतना हैंडपंप से नहीं मिल पा रहा। भारी परेशानी का सामना कर रहे लोगों ने जल्द घटमापुर पेयजल टंकी से जलापूर्ति शुरू कराने की मांग की है। घटमापुर पेयजल टंकी से दर्जनों गांवों को पेयजल की आपूर्ति होती है। इनमें कैमा, अनेठा, हकीमपुर बदबदापर, फत्तू का पुरवा, जगन्नाथपुर, उदिहिन बुजुर्ग, लोधन का पुरवा आदि गांव शामिल हैं। तीन दिन पहले इस पेयजल टंकी क...