बागेश्वर, जुलाई 3 -- बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत घटबगढ़ वार्ड निवासी 36 वर्षीय विजय कुमार पुत्र हेम राम की संदिग्ध परिस्थिति मौत हो गई है। मृतक विजय कुमार का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। परिजनों ने बताया की मृतक विजय कुमार कल देर रात अपने कमरे में सोए थे, अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी परिजन आनन फानन उसे जिला अस्पताल लाए, जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर लता ने उसे मृत घोषित कर दिया, परिजनों ने बताया कि मृतक की अभी तक शादी नहीं हुई है। अस्पताल की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है, पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। डॉ. लता ने बताया कि विजय की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल लाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्त...