नई दिल्ली, मई 25 -- भारत के दोपहिया वाहन बाजार में अप्रैल 2025 में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जहां कुछ पुराने धुरंधर बाइक की बिक्री में तेज गिरावट आई। वहीं, कुछ नए और उभरते सितारे बिक्री चार्ट पर चमकते नजर आए। इस महीने टॉप-10 टू-व्हीलर्स की कुल बिक्री 9,59,598 यूनिट्स रही, जो कि अप्रैल 2024 की 10,43,813 यूनिट्स से 8.07% कम है। आइए अप्रैल 2025 की दोपहिया बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।अप्रैल 2025 की टॉप 10 टू-व्हीलर्स (बिक्री और बदलाव)कौन पीछे रहा? हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) सालों से सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है। इस बार भारी गिरावट के साथ पहले पायदान पर तो रही, लेकिन उसकी बिक्री में 38% की गिरावट आई। होंडा एक्टिवा (Honda Activa) भी 25% नीचे आ गई, जो दर्शाता है कि स्कूटर सेगमेंट में मुकाबला अब और ज्यादा टफ हो गया है। HF Delux...