संतकबीरनगर, सितम्बर 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सरयू नदी का उफनाया जलस्तर तेजी से कम हो रहा है। इसी के साथ कटान लगना शुरू हो गई है। पौली के पड़रिया में कटान से खेती योग्य भूमि नदी में समाहित हो रही है। नदी के पास बना श्मशान स्थल भी चपेट में आ गया है। वहीं जिन इलाकों में बाढ़ का पानी भरा है वहां समस्याएं बरकरार हैं। सरयू नदी का जल स्तर कम होने से बाढ़ पीड़ितों को राहत मिली है। चार दिनों के भीतर नदी का जलस्तर लाल निशान से 50 सेमी. नीचे आ गया है। सोमवार की शाम 4 बजे लाल निशान 79.400 मीटर के सापेक्ष नदी का जलस्तर कम होकर 79.000 मीटर पर आ गया। मंगलवार की सुबह 10 सेमी और नीचे पहुंच गया। पानी कम होने के साथ कटान लगना शुरू हो गई है। पड़रिया में लगभग एक किमी की सीमा में आने वाली खेती योग्य भूमि नदी में समाहित हो गई है। कट...