मुंगेर, अगस्त 12 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सोमवार की सुबह से गंगा का जलस्तर घटने लगा है। कई दिनों तक लगातार पानी में बढ़ोतरी के बाद सोमवार को जलस्तर में सुबह 6 बजे से दोपहर दो बजे तक 8 सेंटीमीटर की कमी आई। इससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत की उम्मीद तो जग गई है, लेकिन जलस्तर घटने की गति काफी धीमी होने के कारण बाढ़ पीड़ितों की समस्या अभी जस-की-तस है। अब भी गंगा नदी का जलस्तर डेंजर लाइन से 47 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। नालों से शहर के निचले हिस्सों में घुसा पानी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बबुवा घाट, सोझी घाट, कष्टहरणी घाट समेत अन्य घाटों की सीढ़ियां अभी भी डूबी हुई हैं और पानी की तेज बहाव के कारण स्नान करना खतरे से खाली नहीं है। शहर के लालदरवाजा मोहल्ल में मुख्य सड़कों पर बह रहा बाढ़ का पानी: लालदरवाजा मुहल्ला में रोड पर चढ़ा पानी ठहरा हुआ ह...