कटिहार, सितम्बर 19 -- कटिहार, एक संवाददाता महानंदा, कोसी, कारी कोसी का जलस्तर घटने लगा है। गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया। मगर खतरे के निशान से गंगा, कोसी, बरंडी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। नदियों का जलस्तर उफनाने के कारण कुरसेला, अमदाबाद, बरारी, मनिहारी, मनसाही और समेली के निचले इलाके में पानी फैल गया। आपदा प्रबंधन के अनुसार 6 प्रखंड के 52 पंचायत में नदी का पानी बाढ़ का रूख अख्तियार कर ली है। उन्होंने बताया बताया कि नगर पंचायत के तीन पंचायत भी बाढ़ से प्रभावित है। उन्होंने बताया कि निचले इलाके के करीब 472 गांव के लोग बाढ़ आंशिक रूप से प्रभावित है । खतरे के निशान से कोसी नदी का जलस्तर 109सेमी, गंगा के बरारी में जलस्तर 108 सेमी और मनिहारी के रामायणपुर में 81सेमी और बरंडी का जलस्तर डूमर एनएच 31 के समीप 86सेमी है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के ...