भभुआ, अगस्त 24 -- हत्या मामले में कुछ संदिग्ध महिला-पुरुषों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी पीएचसी से मरीज को छोड़कर लौटने के दौरान मारुति में सवार हुए थे बदमाश पिता ने पुलिस को बताया संदिग्धों का नाम, पूरा गांव स्तब्ध है इस घटना से (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गार्ड हरभजन यादव की हत्या मामले में की जांच के लिए घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंची और सैंपल लेकर लौट गई। घटना स्थल की मापी कर घेराबंदी की। घटना स्थल से कुछ दूरी पर खड़ी मारुति के अंदर सीट, बाहरी हिस्से के गेट, उसकी कुंडी व अन्य जगहों की बारीकी से जांच की और सैंपल को इकट्ठा किया। इस दौरान आसपास में किसी ग्रामीण को आने-जाने पर रोक लगा दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध महिला-पुरुषों को हिरासत में ...