नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता देश प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई ने गुरुवार को उस घटना भूला हुआ अध्याय बताया, जिसमें सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान एक वकील ने उन पर जूता फेंकने का प्रयास किया था। एक मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई गवई ने कहा कि उस घटना पर संक्षिप्त टिप्पणी की और कहा कि 'सोमवार को जो हुआ उससे मैं और मेरे विद्वान भाई (जस्टिस के. विनोद चंद्रन) बहुत स्तब्ध हैं... हमारे लिए यह एक भुला दिया गया अध्याय है। जब यह घटना हुई, सीजेआई के साथ पीठ में जस्टिस चंद्रन शामिल थे। सीजेआई गवई के पीठ में जस्टिस उज्जल भुइयां भी शामिल थे। सीजेआई ने यह टिप्पणी, तब की जब वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने एक दशक पहले हुई ऐसी ही एक घटना को याद किया। उन्होंने कहा कि 'मैंने भी इस पर एक लेख लिखा था... 10 साल पहले पड़ोसी अ...