खगडि़या, मई 25 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि अग्निकांड से दुखी सलारपुर के आक्रोशित दुकानदारों ने आपने-अपनी दुकाने बंद कर दिया। सालारपुर में पुन: पुलिस पिकेट को चालू करने व बाजार में चौकीदारों की तैनाती करने की मांग कर रहे थे। लोगों का कहना था कि अगर उनकी मांगें नहीं सुनी गई तो वे लोग बाध्य होकर सड़क जाम करने पर उतारू हो जाएंगे। इधर कई दुकानदारों ने बताया कि सलारपुर बाजार में यह पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी आग जनी की तीन घटनाए हो चुकी है क लेकिन प्रशासन इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं। शुक्रवार की देर रात हुई घटना को दुकानदारों द्वारा किसी के द्वारा षड्यंत्र रचकर आग लगाने की बात कह रहे थे। इधर भाजपा व्यवसायिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार पोद्दार ने कहा कि सलारपुर पिकेट से फिलहाल पुलिस बल हटा लिया गया है। जिस कारण से आए दिन सलारपुर चौक ...