छपरा, अप्रैल 30 -- दरियपुर, एक संवाददाता। जिस कार में दुल्हन का भाई सवार था उसके थोड़ा ही पीछे दूल्हे-दुल्हन की गाड़ी थी। हाइवा व कार की टक्कर में दुल्हन की गाड़ी बाल बाल बच गई। नहीं तो दूल्हा-दुल्हन सहित उस गाड़ी पर सवार अन्य लोग भी हादसे का शिकार हो जाते। गनीमत रही कि दूल्हे की गाड़ी थोड़ी दूरी पर थी। फिर भी घटना के समय वह गाड़ी लगा कि हाइवा से टकरा जाएगी। लेकिन दूल्हे की गाड़ी का चालक सूझबूझ का परिचय दिया और ब्रेक लगा गाड़ी को रोक लिया। दूल्हा-दुल्हन सहित उस पर सवार अन्य लोग आंशिक रूप से चोटिल हो गए। दुल्हन की गाड़ी में बैठता तो बच जाती निखिल की जान जब दुल्हा दुल्हन विदा हो रहे थे तो उस वक्त परम्परा के अनुसार दुल्हन का छोटा व इकलौता भाई निखिल दुल्हन की गाड़ी में ही बैठा। फिर वहां विधि विधान के साथ दुल्हन विदा हुई। लेकिन कुछ दूरी पर जान...