भभुआ, मई 8 -- कहीं भी दुर्घटना, मारपीट, गोलीबारी की घटना पर पहुंच जा रही पुलिस घायलों को समय पर वाहन से अस्पताल पहुंचाने से हो जा रहा है इलाज (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में पुलिस की आपातकाल सेवा आमजनों के काम आ रही है। कहीं भी घटना-दुर्घटना होने पर पीड़ित डायल 112 वैन की पुलिस को फोन कर दे रहे हैं। सूचना पर पहुंचकर पुलिस तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचा दे रही है, जिससे उनका समय पर इलाज हो जा रहा है। बुधवार की दोपहर भभुआ-भगवानपुर मुख्य सड़क पर पलका मोड़ के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में इंजीनियरिंग के दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर फोन किया। घायल दादर निवासी 20 वर्षीय प्रिंस कुमार व उसके साथ 20 वर्षीय पियां निवासी रीतेश कुमार को पुलिस सदर अस्पताल ले गई। इलाज के दौरान प्रिंस की मौत हो गई, जबकि री...