मुंगेर, अगस्त 2 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर के यात्रियों को अब हावड़ा जाने के लिए दिन में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जमालपुर स्टेशन से मिलेंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तारीकरण किया गया है। तथा भागलपुर हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आगामी 16 अगस्त को जमालपुर से रवाना की जाएगी। वंदे भारता एक्सप्रेस ट्रेन को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। हालांकि जमालपुर में पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता की अगुवाई में ट्रेन को रवाना की जाएगी। यह बातें पूर्व रेलवे मालदा मंडल के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने शुक्रवार को अपने विशेष सैलून से जमालपुर स्टेशन पहुंचने पर कही। इस दौरान उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में रेलमंत्री...