समस्तीपुर, जुलाई 22 -- शाहपुर पटोरी। वाया नदी में डूबे भुल्ला सहनी की तलाश करने से एसडीआरएफ की टीम ने हाथ खड़े कर दिए। रविवार की शाम जब एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो नदी में अत्यधिक जलकुंभी के पौधों को देखकर टीम के सदस्यों ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि अत्यधिक जलकुंभी होने के कारण वे सर्च ऑपरेशन चलाने में सक्षम नहीं है। जलकुंभी के बीच उनकी नौका के फंस जाने की संभावना है। ऐसी स्थिति में एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल से रविवार की देर शाम ही लौट गई। इतने के बाद भी ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं हारी। वे समूह बनाकर घटना के वक्त से ही देर शाम तक नदी में भुल्ला सहनी की तलाश करते रहे। सोमवार की सुबह से क्षेत्र के कई गोताखोर व तैराकों ने नदी में उतरकर भुल्ला सहनी को ढूंढने का प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिली। इस बीच दो दो ड्रोन कैमरों की सहायता ली गई ...