जौनपुर, अगस्त 9 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने घटना के 22 माह बाद चार लोगों के विरुद्ध शुक्रवार को दहेज हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव निवासी संजय गौतम पुत्र धनीराम ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि 27 मई 2023 को उसने अपनी पुत्री रीमा का विवाह महराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली गांव निवासी रवि गौतम पुत्र शंकर के साथ किया था। विवाह में अपनी स्थिति के अनुसार दहेज व बाइक भी दिया था। इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग दो लाख नगदी व उसकी एक कीमती भैंस की मांग करने लगे। असमर्थता व्यक्त करने पर पुत्री के साथ गाली गलौज करते हुए शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। चार अक्तूबर 2023 की शाम छह बजे पुत्री के ससुराल पक्ष से फोन आया कि तुम्हारी लड़की की हाल...