लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली इलाके में ड्यूटी से लौट रहे सुरक्षा गार्ड का बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूट ले गए थे। शिकायत के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, लेकिन मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। गोसाईंगंज के सराय करोरा निवासी सूर्यकांत के मुताबिक वह लखनऊ में रहकर गार्ड की नौकरी करते हैं। 17 सितंबर की शाम वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे। रास्ते में वह फोन पर पत्नी से बात कर रहे थे। इसी बीच सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में अटल चौराहे के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। लूट का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। इंस्पेक्टर का क...