हरिद्वार, अगस्त 21 -- किसानों और पुलिस के बीच गुरुवार को हुए विवाद के बाद घटनाक्रम ने नया मोड़ ले लिया है। विवाद में दोनों पक्षों की ओर से घायल होने का दावा किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि करीब 20 से अधिक किसान घायल हुए हैं, वहीं पुलिस ने 11 जवानों के घायल होने की बात कही है। सवाल यह उठ रहा है कि जब घटना दोपहर 12 बजे के करीब हुई थी, तो पुलिस अपने घायल जवानों का मेडिकल कराने के लिए साढ़े तीन घंटे बाद यानी 3:30 बजे मेला अस्पताल क्यों पहुंची। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह करीब 3:30 बजे पुलिस बल को लेकर मेला अस्पताल पहुंचे। यहां पुलिसकर्मियों के मेडिकल कराए गए। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि करीब साढ़े तीन बजे मेडिकल कराया गया है, घायल दो पुलिसकर्मियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...