खगडि़या, जून 24 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर में रविवार देर रात्रि जमीन विवाद में बेखौफ बदमाशों द्वारा डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया। इससे महद्दीपुर में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि आखिर इस प्रकार से बदमाशों द्वारा घर में घुसकर घटना को अंजाम देने से आखिर दहशत क्यों नहीं हो। लोगों ने मांग की कि गांव में कई घटनाएं हो चुकी हैं। इस प्रकार की घटनाओं का दोहराव नहीं हो। इसके लिए यहां पर पुलिस को विशेष निगरानी रखने की जरूरत है। गश्ती की गति को बढ़ानी होगी और बदमाशों के गिरफ्तारी को लेकर भी अभियान चलाना होगा। इसके बाद ही ऐसी घटनाओं पर विराम लग पाएगा। पूर्व में थानाध्यक्ष पर भी हो चुका है हमला: लोगों में खौफ इस लेकर भी ज्यादा है कि जब बदमाशों द्वारा थानाध्यक्ष पर फायरिंग की जा सकती है तो फिर आमलोग...