बोकारो, फरवरी 4 -- पेटरवार। नेशनल हाईवे 23 पेटरवार - बोकारो पथ पर लुकैया गांव स्थित एन जी इंफ्रास्ट्रक्चर नामक सड़क निर्माण कंपनी की ओर से ओवरब्रिज निर्माण कार्य करने के क्रम में बनाई गई डायवर्सन पथ को सड़क निर्माण कंपनी ने कालीकरण कर दिए जाने के बाद ग्रामीणों सहित आवागमन करने वाले लोगों को डस्ट से थोड़ी राहत मिली है। डायवर्सन पथ पर उड़ते केमिकल युक्त स्लैग डस्ट के कारण सड़क निर्माण कंपनी की एक वाहन से कुचलकर हुई मौत के बाद सड़क निर्माण कंपनी की ओर से डायवर्सन पथ का कालीकरण बीते रविवार को कर दिया गया। डायवर्सन पथ का कालीकरण किए जाने के बाद लुकैया गांव के लोगों ने थोड़ी राहत पाई है। डायवर्सन पथ से उड़ते केमिकल युक्त स्लैग डस्ट के कारण लुकैया के ग्रामीण पिछले पांच महीनों से काफी त्रस्त थे। डायवर्सन पथ से उड़ते धूल के कारण हुई थी मौत: लुकैया...