लखीसराय, फरवरी 16 -- चानन, निज संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के शहीद जितेन्द्र हॉल्ट गोपालपुर में स्थापना काल से ही किसी प्रकार का काम नहीं हुआ। कहने को तो यहां शहीद जितेन्द्र के नाम पर तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद द्वारा हॉल्ट का निर्माण कराया गया था, जिसका उदघाटन 07 दिसंबर 2008 को तत्कालीन जल संसाधन राज्य मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव एवं विधायक प्रह्लाद यादव द्वारा किया गया था। उद्घाटन के वक्त लोगों में आस जगी, लेकिन उद्घाटन के 17 साल बाद भी हॉल्ट का समुचित विकास नहीं हो सका। वर्तमान में हॉल्ट पर किसी प्रकार की यात्री सुविधा मौजूद नहीं है। हॉल्ट पर अगर मिट्टी भराई के साथ प्लेटफॉर्म व ओवर ब्रीज बना रहता तो याद 09 जनवरी के दिन तीन महिला की मौत ट्रेन के चपेट में आने से नहीं होती। घटना के बाद भी विभागीय स्तर से अब तक किसी प्रकार का काम नहीं...