मुंगेर, नवम्बर 14 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के संत टेरेसा सेमिनरी में हॉस्टल में रह रहे छात्र साहिल की संदिग्ध मौत के बाद गुरुवार को कई अभिभावक विद्यालय पहुंचे और अपने बच्चों को हॉस्टल से अपने घर ले गए। लगभग तीन दर्जन से अधिक हॉस्टल में रह रहे छात्रों के अभिभावक विद्यालय पहुंचकर अपने बच्चों को वापस घर ले गये। कई ऐसे अभिभावक थे, जिन्होंने बताया कि इस घटना के बाद बच्चों में थोड़ा भय है लेकिन हॉस्टल में रहने को लेकर वैसी कोई नाराजगी नहीं दिखी। एक अभिभावक होने के नाते हमलोग अपने बच्चों से मिलने आए है और उसे घटना का भय नहीं हो इसलिए एक दो दिन के लिए घर ले जा रहे हैं। कुछ ऐसे भी अभिभावक थे, जो बैग और बक्से के साथ अपने बच्चे को हॉस्टल से ले जाते दिखे। उनसे जब हॉस्टल से जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। इधर विद्यालय ...