मधेपुरा, फरवरी 13 -- चौसा, निज संवाददाता। चौसा पूर्वी पंचायत की डबरू व अभिया टोला के लोगों की दिनचर्या मारपीट और पथराव की घटना के बाद से पटरी पर नहीं लौट सकी है। घटना के बाद से दोनों टोला के अधिकांश पुरुष घर से बाहर हैं। ज्यादातर घरों में महिलाएं और बच्चे ही इनदिनों घरों में नजर आ रहे हैं। हालांकि बुधवार को अभिया टोला चौक पर इक्के- दुक्के दुकानें खुली नजर आयीं। एहतियात के तौर पर दोनों टोला में घटना के बाद से मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात है। मालूम हो कि चौसा पूर्वी पंचायत के अभिया टोला चौक पर पान की दुकान पर रुपये के लेन- देन को लेकर गत शुक्रवार को विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर दोनों टोला के लोग आमने- सामने हो गए थे। दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव की घटना हुई थी। उपद्रवियों के मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की थी। पुलिस ...