सीतामढ़ी, सितम्बर 25 -- पिपराही। थाना क्षेत्र के अम्बा ओझा टोला गांव के संयोग राय ने थाना में आवेदन देकर अपने छोटे भाई अबोध कुमार का अपहरण हो जाने की सूचना दी थी।आवेदन में कहा गया है कि 18 सितम्बर को दोस्तिया बाजार के समीप स्थित रैन से अबोध गायब है।थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि इस मामला में एफआईआर की गई है। वहीं घटना को लेकर आवश्यक छानबीन की जा रही है। अपहृत युवक के भाई ने बुधवार को एसपी को आवेदन देकर अपने भाई की बरामदगी की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...