दरभंगा, नवम्बर 30 -- केवटी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरही गांव में 22 नवम्बर की शाम हुए गीता देवी नाम की एक महिला की हुए संदिग्ध मौत के सिलसिले में 29 नम्बर को मृतिका के पिता के आवेदन पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। फेकला थाना के वराउर गांव के मृतिका के पिता राम बृक्ष दास के आवेदन पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें मृतिका के पति तेज नारायण दास और उसके पिता योगी दास सहित सास, देवर अजय तथा उसकी पत्नी को आरोपित की गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया गया है की राम बृक्ष दास ने वर्ष 2009 में अपने पुत्री गीता की शादी केवटी थाना क्षेत्र के बरही गांव के योगी दास के पुत्र तेज नारायण दास से किया था। जिसमें तीन संतान में दो पुत्र और एक पुत्री है। इसी बीच लगभग 5 वर्ष पूर्व वह गांव के एक मल्लाह की लड़की से संबंध ...