हापुड़, अप्रैल 15 -- कोतवाली पुलिस ने घटना करने की फिराक में अलग अलग स्थानों पर घुम रहे तीन आरोपियों को रविवार की रात को तीन तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि रविवार की देर रात को पिलखुवा पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। मुखबिर ने सूचना देकर बताया कि अलग अलग स्थानों पर एक ही मोहल्ले के घटना करने की फिराक में घुम रहे है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके बाद पुलिस तीनों को कोतवाली लेकर आ गई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी मोहल्ला शुक्लान निवासी हिमांशु, अमरीश और रोहन है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि घटना करने के लिए मोदीनगर रोड, गांव खेड़ा गेट के पास...