बरेली, जनवरी 8 -- फरीदपुर। नवादावन गांव के पास हत्या कर तालाब में फेंके गए युवती के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए, लेकिन घटनास्थल पर पानी भरा होने की वजह से टीम बिना साक्ष्य जुटाए लौट गई। फरीदपुर के नवादावन में ग्रामीणों ने तालाब में युवती का शव गड्ढे में दबा देखा था। उनकी सूचना पर पुलिस ने युवती का शव निकलवाकर मोर्चरी भेजा था। युवती की पहचान नहीं हो सकी थी। उसके गले में दुपट्टा कसा हुआ था। शाम होने की वजह से फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड नहीं पहुंच सकी थी। बुधवार को डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जिस जगह तालाब में युवती का शव मिला था वहां कीचड़ और पानी भरा होने से डॉग वहां तक नहीं जा सका। वह इधर-उधर भटककर एक जगह बैठ गया। वहीं फॉरेसिंक टीम ने भी पानी भरा ...