नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और उनसे इस मामले में ठोस और कड़ा कदम उठाने को कहा है। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा है। इस बीच, अमित शाह ने नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की है। इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सीआरपीएफ डीजी, जम्मू कश्मीर के डीजीपी और सेना के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। शाह ने कहा है कि किसी भी कीमत पर आतंकी बख्शे नहीं जाएंगे। सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने जानकारी दी है कि थोड़ी देर में ही अमित शाह पहलगाम के लिए रवाना होंगे। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले...