अररिया, नवम्बर 26 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। मंगलवार को घटनास्थल पर एक्शन में दिखे विधायक मनोज विश्वास। लोगों को आश्वासन के साथ अधिकारियों को निर्देश भी देते देखे गए। आग लगने की खबर मिलते ही फारबिसगंज विधायक मनोज विश्वास अपने समर्थकों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने एक-एक पीड़ित दुकानदार से मुलाकात कर उनके नुकसान का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि वे लंबे समय से थाने में एक दमकल वाहन की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। लोगों का कहना था कि यदि फायर ब्रिगेड की गाड़ी नजदीक में होती, तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। पीड़ितों ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था की लचर स्थिति का मुद्दा भी उठाया और बताया कि बाजार के कई दुकानों के आसपास कमजोर और लटकती बिजली तारें खतरा बनी हुई हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए...