मुंगेर, मार्च 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। शुक्रवार की देर शाम मुफस्सिल थानान्तर्गत नंदलालपुर में दो पक्ष के बीच हो रहे झगड़ा को छुड़ाने पहुंचे डायल 112 पुलिस के एएसआई संतोष कुमार सिंह पर धारदार हथियार से प्रहार के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार को हिन्दुस्तान टीम घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेने नंदलालपुर गांव पहुंची। गांव में रणवीर यादव के घर के आस पास सन्नाटा पसरा दिखा। कोई भी ग्रामीण घटना के संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे। रणवीर यादव के घर के समीप पसरा खून एएसआई के साथ हुई हैवानियत की कहानी बयां कर रहा था। स्थानीय कर्मी को यह विश्वास दिलाने पर कि मीडिया सत्य की खोज में आई है, घटना कैसे घटित हुई, इसकी जानकारी लेने आई है। इसके बाद रणवीर के पड़ोस में रहने वाले प्रदीप यादव का पुत्र सौरभ सामन...