ललितपुर, मार्च 5 -- ललितपुर। तहसील पाली अन्तर्गत गौंना रेंज के रिछा महोली वन ब्लाक में मृत मिले तेंदुआ की मौत के कारण का पता लगाने के लिए मंगलवार को प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी विभागीय अफसरों की टीम के साथ घटनास्थल पर बेहद बारीकी से जांच पड़ताल की। इस दौरान उनके हाथ लोहे का एक तार और तीन फिट की लकड़ी बरामद हुई। गौंना रेंज के रिछा महोली वन ब्लाक में एक पेड़ पर तेंदुए का शव लटकता मिलने के बाद से वन विभाग अधिकारियों की जांच पड़ताल का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। न्यायालय से लौटे प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गौतम सिंह विभागीय अफसरों के साथ मौके पर गए और प्रत्येक एंगल से जांचा परखा। इस दौरान जंगल व आस-पास कृषि क्षेत्र की झाखड़वाड़ी आदि की काम्बिंग में मौके से थोड़ी दूर तीन फिट लम्बी लकड़ी और लोहे का तार बरामद हुआ। कुछ संदिग्ध भी जांच टीम की निगरा...