फतेहपुर, नवम्बर 14 -- खागा। तहसील क्षेत्र में अपंजीकृत और अवैध निजी अस्पतालों का संचालन काफी गंभीर मसला है। गत सितंबर में नगर में सीज किया गया निजी अवैध संदीप अस्पताल तो महज नजीर है। बीते सालों में ऐसे कई प्रकरण सामने आए हैं जिनमें मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा और निजी अस्पतालों को बंद करने की कार्रवाई की। मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे इन निजी अस्पतालों में मेडिकल काउन्सिल आफ इंडिया व सरकार की गाइडलाइन की न केवल धज्जियां उड़ाई जा रही हैं बल्कि अधिकांश अपंजीकृत हैं। डॉक्टरों को 'ठेके' पर बुलाकर मरीज दिखाए जाते हैं। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि कई बार तो गांव से आए भोले भाले ग्रामीणों को इन अस्पतालों में मौजूद कथित वार्ड ब्वाय व पैरामेडिकल स्टाफ ही जांच कर दवाएं दे देता है। नगर का अवैध संदीप अस्पताल सीज होने से पहले विभाग ने हथ...