मऊ, अगस्त 6 -- मऊ, संवाददाता। वर्ष 2023 के प्रशिक्षणरत उपनिरीक्षकों और पुलिस कार्यालय में नियुक्त शाखा प्रभारी निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों को अपराधियों पर लगाम कसने और आपराधिक घटनाओं के अनावरण को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान प्रभारी साइबर थाना निरीक्षक आकाश सिंह ने आधुनिक तकनीकी पद्धति से अपराधियों के खिलाफ अभियान को लेकर प्रशिक्षण प्रदान किया। जबकि प्रभारी साइबर थाना निरीक्षक आकाश सिंह ने बारिकी के साथ साइबर अपराध के बारे में जानकारी प्रदान किया। वहीं प्रभारी अपराध शाखा निरीक्षक सौरभ राय ने आर्थिक अपराध के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया। जबकि प्रभारी डीसीआरबी और जनशिकायत सेल निरीक्षक शैलेश सिंह ने शरीर सम्बंधी एवं अन्य अपराध के बारे में जानकारी प्रदान किया। निरीक्षक राजकुमार सिंह ने महिला और बाल सम्बंधित अपराध के विषय में प्र...