शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- दीना भाना साहब विचार मंच के जिलाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इससे पूर्व सभी खिरनीबाग मैदान में एकत्रित हुए, जहां पर बैठक उपरांत कलेक्ट्रेट पहुंचे और नायब तहसीलदार अपूर्वा सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मांगों सम्बंध में बताया कि आगरा जिले की खैरगढ़ थाना क्षेत्र में 12 वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार कर उसे मरणासन्न स्थिति में फेंक दिया गया। वहीं रामपुर में 11 साल की मूकबधिर बच्ची के साथ एक व्यक्ति ने बलात्कार किया, सुबह उसे खेत में फेंक दिया। आगरा में ही मथुरा से आई बारात में समाज के दूल्हे को घोड़े से उतारकर दूल्हे को दौड़कर पीटा गया आदि कई घटनाएं हुई है। कहा कि सभी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए दोषियों के विरूद्द कार्यवाही करने के लिए आगरा व रामपुर के जिला प्रशासन पुलिस को न...