बहराइच, जुलाई 27 -- रिसिया, संवाददाता। रिसिया के ग्राम रायपुर कबुला में रविवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कार्डघारकों ने कोटेदार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और राशन लेने से इनकार कर दिया। कार्डधारकों का आरोप है कि कोटेदार बड़े पैमाने पर घटतौली कर रहा है। ब्लाक रिसिया के रायपुर कबुला की सरकारी राशन की दुकान निबिया हुसैनपुर के कोटेदार से संबद्ध है। इनके द्वारा ही राशन का वितरण कराया जाता है। इनके द्वारा पूरा राशन नहीं दिया जा रहा है। रविवार की सुबह राशन लेने गए कार्डधारक उस समय भड़क गए,जब कोटेदार के पति और पुत्र कम राशन देने को कहने लगे। इसके बाद कार्डधारकों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे सुएब अहमद बीडीसी ने बताया कि हर महीने राशन कम दिया जा रहा है। इस मौके पर कार्डधारक दिलदार, जान मोहम्मद, हसरत...