बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- बुलंदशहर। डीएम श्रुति की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को सुना गया। डीएम ने कहा कि किसानों की जो भी समस्याएं हैं उनका समय से निस्तारण किया जाए। सोसायटी पर भरपूर खाद का स्टॉक होना चाहिए। किसानों को गाइड लाइन के अनुसार खाद का वितरण किया जाए। किसानों ने भी डीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग उठाई है। डीएम श्रुति ने कहा कि किसानों को समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर उनका निस्तारण करें। विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं के संबंध में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की जो भी समस्या हैं उन्हें समयबद्धता से निस्तारित करें। अधिकारियों व किसानों में किसी भी प्रकार की वार्तालाप की कमी नहीं होनी चाहिए। किसानों द्वारा लोहरा सोसायटी पर तैन...