आगरा, दिसम्बर 13 -- कस्बा में शनिवार को पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आमजन को पोलियो उन्मूलन के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों को समय से पोलियो की खुराक पिलाने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता रैली का शुभारंभ नायब तहसीलदार मुकेश कुमार ने कस्बा स्थित कंपोजिट विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में स्वास्थ्य विभाग की टीम, विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए। बच्चों के हाथों में पोलियो मुक्त भारत से संबंधित जागरूकता बैनर और पोस्टर थे। रैली के दौरान बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ दो बूंद पिलाना है, पोलियो को मिटाना है नारा लगाया और पोलियो अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाया। बच्चों ने भी लोगों से अपने नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए प्रेरित किया। नायब तहसीलदार मु...