मेरठ, नवम्बर 13 -- गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली की शिकायत पर गन्ना विभाग सक्रिय हो गया है। गन्ना आयुक्त के निर्देश पर उप चीनी आयुक्त ने शुगर मिलों के गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है। उप चीनी आयुक्त सुभाष चंद्र ने कहा कि घटतौली पकड़े जाने पर तौल लिपिकों का तौल लाइसेंस निलंबित किया जाएगा। हर मिल पर 10 टन क्षमता का मैनुअल कांटा और सत्यापित इलेक्ट्रॉनिक वेब्रिज अनिवार्य कर दिया गया है और किसानों को एसएमएस से तौल व भुगतान की सूचना दी जाएगी। तौल लिपिकों की नियुक्ति और स्थानांतरण ऑनलाइन पोर्टल के जरिये होंगे और दोबारा एक ही केंद्र पर तैनाती नहीं दी जाएगी। गन्ना आयुक्त ने किसानों को सुविधाएं देने के लिए मिल गेट और बाहरी गन्ना क्रय केन्द्रों पर पेयजल, पशुओं के लिए शेड व प्रकाश व्यवस्था करनी होगी। सभी गन्ना क्रय केंद्रो...