अमरोहा, मई 9 -- सरकारी राशन की दुकानों पर स्टॉक के सत्यापन में गड़बड़ी मिलने पर डीएसओ ने राशन की दुकान को निलंबित कर दिया। वहीं आठ कोटेदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। विभागीय कार्रवाई से कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। डीएसओ के निर्देश पर बुधवार को आपूर्ति निरीक्षकों ने अभियान चलाकर जिले की सभी तहसीलों में राशन की दुकानों में स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया। डीएसओ ने नौगावां सादात के गांव खेड़ा व बुढनपुर माफी में राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण कर स्टॉक का सत्यापन किया। सप्लाई इंस्पेक्टर शौदान सिंह ने अमरोहा शहर के अलावा सैंतली, नारंगपुर, हटव्वा, फत्तेहपुर माफी, भीकनपुर मुंडा, सिनौरा जलालाबाद और कनपुरा गांव में स्टॉक का सत्यापन किया। सप्लाई इंस्पेक्टर मोहित कुमार, अमित कुमार, वेद प्रकाश अग्रवाल ने भी तहसीलों में अभियान चलाकर राशन की 30 से...