बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- गन्ना क्रय केन्द्रों पर हो रही घटतौली व किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। भाकियू चढ़ूनी के एनसीआर अध्यक्ष चौधरी कुलदीप गुड्डू के नेतृत्व में एक शिकायती पत्र डीएम कार्यालय में दिया गया। जिसमें कुलदीप गुड्डू ने बताया कि 20 नवंबर को वेव शुगर मिल के धमेड़ा क्रय केन्द्र पर गन्ने की घटतौली को किसानों ने मौके पर ही पकड़ा था। मामले की शिकायत जीएम और जिला गन्ना अधिकारी से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज किसानों ने भाकियू टिकैत के युवा एनसीआर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह उर्फ मंटू चौधरी के नेतृत्व में स्याना रोड पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया था। उन्होंने बताया कि यह समस्या धमेड़ा क्रय केन्द्र की नहीं बल्कि पूरे जनपद में यह समस्या हो रही है। कुलदी...